Royal Enfield Shotgun 650:- इस नए वर्ष 2024 के शुभ अवसर पर Royal Enfield कंपनी द्वारा एक और नई बाइक आज से कुछ समय पहले लांच की गई है। इस बाइक का नाम Royal Enfield Shotgun 650 है। यह बाइक 648 cc के Segment में आने वाली एक राइडिंग बाइक है। और तो और यह एक रेसिंग बाइक भी है। Royal Enfield Shotgun 650 बाइक के भारतीय बाजार में 3 Variant लांच किये गए हैं। Royal Enfield Shotgun 650 बाइक के 4 कलर के ऑप्शन भी दिए गए हैं। यह बाइक अपने शानदार लुक और धमाकेदार फीचर्स की वजह से भारतीय बाजार में बहुत फेमस हो चुकी है।
इस मोटर साइकिल में आपको बहुत से तकनीकी फीचर से नहीं देखने को मिलते हैं क्योंकि यह एक राइडिंग और रेसिंग बाइक है। यदि Royal Enfield Shotgun 650 बाइक में दिए गए फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, एनालॉग, ओडोमीटर, टाइम देखने के लिए घड़ी, एलईडी ऑयल लाइट, लोजन बल्ब, सिंगल टर्न बल्ब और लो बैटरी इंडिकेटर अलर्ट जैसे बहुत से फीचर देखने को मिल जाते है। जिनकी लिस्ट आपको इस आर्टिकल में नीचे प्रदान की गई है।
Royal Enfield Shotgun 650 Features
Features | Specifications |
---|---|
Instrument Console | Analog And Digital |
Speedometer | Analog |
Tripmeter | Digital |
Tachometer | Digital |
Odometer | Analog |
Watch | Yes |
Passenger Footrest | Yes |
Seat Type | Single |
Fuel Gauge | Digital |
Pass Switch | Yes |
Royal Enfield Shotgun 650 Engine Power
Royal Enfield Shotgun 650 को Power देने के लिए इस बाइक में आपको 648cc 4 Cylinder SOHC Air Cold Under Tank Engine भी देखने को मिल जाता है। इसके साथ ही Royal Enfield Shotgun 650 बाइक में 5250 RPM पर मैक्सिमम टार्क 52 NM उत्पन्न किया जा सकता है। Royal Enfield Shotgun 650 बाइक की मैक्सिमम पावर 7250 RPM पर 47.65 HP है। इस बाइक के इंजन के साथ इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। और साथ ही इस मोटर साइकिल में पेट्रोल भरने के लिए 13.8 Litre का बड़ा टैंक भी दिया गया है।
Royal Enfield Shotgun 650 Suspension
Royal Enfield Shotgun 650 के सस्पेंशन और ब्रेक फंक्शन को काम करने के लिए आगे की तरफ नीचे की तरफ Vishbone Suspension का इस्तेमाल किया गया है। वही पीछे के सस्पेंशन की बात की जाये तो पीछे की तरफ में Double Coil Suspension का इस्तेमाल किया गया है। यदि ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो फ्रंट में डिस्क ब्रेक लगाई गई है। और रियर में भी डिस्क ब्रेक लगाया गया है।
Royal Enfield Shotgun 650 Mileage & Top Speed
Royal Enfield Shotgun 650 Mileage की बात की जाये तो जैसे कि Royal Enfield Interpreter 650 मालिकों के द्वारा बताया गया है की Royal Enfield Interpreter 650 का वास्तव में माइलेज 23 किलो मीटर प्रति लीटर है। ARAI के मुताबिक बताया गया है की Interpreter 650 का एवरेज 23 किलो मीटर प्रति लीटर है। यह बाइक शायद 6 गियर में लगभग 70-75 मील प्रति घंटे की रफ़्तार पर सबसे अधिक संतुस्ती है। परन्तु इंजन सुचारू रूप से चलता है 6 Speed Transmission में आपको अनुपात के साथ अच्छी खासी दूरी के साथ सकारात्मक बदलाव देगा। Royal Enfield Shotgun 650 के व्यक्तित्व के रूप में भी बहुत से बदलाव किये गए है।
Royal Enfield Shotgun 650 Price In India
Royal Enfield Shotgun 650 की कीमत की बात की जाये तो यह बाइक भारतीय बाजार में 3 Variant के साथ लांच हो चुकी है। और तो और यह बाइक 4 कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाज़ार में उपलब्ध है। इस बाइक के पहले वेरिएंट की कीमत 4 लाख 10 हज़ार रुपये है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 4 लाख 22 हज़ार रुपये है। और तीसरे वेरिएंट की कीमत 4 लाख 25 हज़ार रुपये है। वहीं इस बाइक के सबसे जादा लोगो के द्वारा पसंद किये जाने वाले वेरिएंट की कीमत 4 लाख 10 हज़ार रुपये है।
Royal Enfield Shotgun 650 Design
यदि आप Royal Enfield Shotgun 650 के डिजाइन की बात करें तो इस बाइक का लुक काफी दमदार देखने को मिल जाता है। Royal Enfield Shotgun 650 में आपको राउंड हेडलैंप, सर्कुलर टर्न इंडिकेटर, टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, न्यूनतम साइड पैनल और मोटे फ्रंट फोकस शामिल है। Royal Enfield Shotgun 650 बाइक को आप सिंगल सीटर से डुअल सीटर में भी बड़ी ही आसानी से बदल सकते हैं।
Royal Enfield Shotgun 650 Competitors In Indian Market
मै आपको बता दू की Royal Enfield Shotgun 650 बाइक को भारतीय बाज़ार में GK350, Continental GT 650, और Royal Enfield Super Meteor 650 जैसी बाइकों से सामना करना होगा। यदि यह रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक इन सभी मोटर साइकिलों से अच्छी होगी तो ही यह भारतीय बाजार में चल पाएगी। अन्यथा यह बाइक नहीं चल पाएगी।
Royal Enfield Shotgun 650 Vs Royal Enfield Interceptor 650
Royal Enfield interceptor 650:- Royal Enfield Interceptor 650 की प्राइस की बात की जाए तो यह मोटर साइकिल आपको 3 लाख 3 हजार में देखने को मिल जाएगी। इंजन टाइप की बात की जाए तो इस बाइक में आपको Inline Twin Cylinder, 4 Stroke / SOHC इंजन देखने को मिल जाता है। गियर की बात की जाए तो इसमें आपको 6 स्पीड गियर देखने को मिल जाते हैं। इस बाइक में आपको वेट मल्टी प्लेट क्लच देखने को मिल जाता है। एमिशन टाइप की बात की जाए तो इसमें आपको Bs6-2.0 एमिशन टाइप देखने को मिल जाता है।
इसे भी पढ़े:- Bajaj Chetak Premium: 126 Km की रेंज के साथ लॉन्च हुआ, जाने फीचर्स
मैक्स टॉर्क की बात की जाए तो इसमें आपको 52.3 Nm 5150 आरपीएम का मैक्स टॉर्क देखने को मिल जाता है। यह बाइक सेल्फ स्टार्ट होती है। यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की बात की जाए तो इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिल जाता है। टाइम देखने के लिए घड़ी की बात की जाए तो इसमें आपको घड़ी नहीं मिलती है। इस बाइक के फ्रंट ब्रेक का डायमीटर की बात की जाए तो 320 mm का डायमीटर है। इस बाइक के रियर ब्रेक का डायमीटर की बात की जाए तो 240 mm का डायमीटर है ।
Royal Enfield Shotgun 650:- Royal Enfield Shotgun 650 की प्राइस की बात की जाए तो यह बाइक मार्केट में आपको 3 लाख 60 हजार रुपए की देखने को मिल जाएगी। इस बाइक के इंजन टाइप की बात की जाए तो इसमें आपको 4 Stroke, Air-Oil Cooled, SOHC Engine देखने को मिल जाता है। गियर की बात की जाए तो इसमें आपको 6 स्पीड गियर देखने को मिल जाते हैं। इस बाइक में आपको स्लिपर क्लच देखने को मिल जाता है।
एमिशन टाइप की बात की जाए तो इसमें आपको Bs6 एमिशन टाइप देखने को मिल जाता है। यदि इस बाइक के मैक्स टॉर्क की बात की जाए तो इसमें आपको 52 Nm 5250 आरपीएम का मैक्स टॉर्क देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की बात की जाए तो इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट देखने को नहीं मिलता है। टाइम देखने के लिए यदि आपको घड़ी की जरूरत है तो आपको इस बाइक में घड़ी भी मिलेगी।