BMW CE02 Electric Scooter:- जैसा कि आप सभी को पता ही है कि बीएमडब्ल्यू एक लग्जरी ब्रांड है। यदि लग्जरियस गाड़ियों की बात की जाए तो बीएमडब्ल्यू कंपनी का नाम तो सबसे पहले दिमाग में आता है। पूरे देश में बीएमडब्ल्यू की गाड़ियों की चर्चा सभी लोग करते हैं। परंतु क्या आप यह जानते हैं कि बीएमडब्ल्यू कार के साथ-साथ बाइक और स्कूटर भी बनता है। काफी लोगों ने बीएमडब्ल्यू के BMW CE02 Electric Scooter को भारत में बहुत सी जगह पर देखा है। और कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि यह स्कूटर जल्द ही भारतीय मार्केट में लांच होने वाला है।
BMW CE02 Electric Scooter की कीमत की बात करें तो बाहर के देशों में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत $7,599 डॉलर है जो कि भारतीय रुपए में जोड़ा जाए तो लगभग 6 लाख 32 हजार रुपए के करीब बनता है, परंतु आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि जब यह स्कूटर भारत में लॉन्च किया जाएगा तो इसकी कीमत काफी ज्यादा कम होगी। क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में टीवीएस कंपनी के द्वारा मैन्युफैक्चर किया जाएगा। तो चलिए आज की इस लेख में हम आपको बताएंगे कि बीएमडब्ल्यू के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में संपूर्ण जानकारी।
BMW CE02 Electric Scooter Features
BMW कंपनी ने अपने BMW CE02 इलेक्ट्रिक स्कूटर को आज के नए जेनरेशन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। जिस वजह से हमें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बहुत सारे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से अपने मोबाइल फोन को चार्ज कर सकते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पैर USB पोर्ट भी दिया गया है, बस इतना ही नहीं बल्कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आपको LED हेडलाइट्स के साथ टेललाइट्स देखने को मिल जाती है।
Scooter Name | BMW CE02 |
Scooter Type | EV Scooter |
Exterior Design | Futuristic (Design For Young Generation) |
Battery Power | 2kWh |
Maximum Range | 45km (Single Battery) And 90 km (Dual Battery) |
Scooter Top Speed | 45km/h (Single Battery) And 95km/h (dual battery) |
Scooter Charging Time | 3 Hours (For Full Charge) and 85 Minutes (For 20% To 80%) |
Advance Features | Reverse Gear, USB Charging Port, Anti Lock Breaking System, Traction Control etc. |
Connectivity | Calls, Music, Navigation etc. |
BMW CE02 Electric Scooter Exterior Design
BMW CE02 Electric Scooter के डिजाइन के बारे में बात की जाए तोयह इलेक्ट्रिक स्कूटर Futuristic Design के साथ इंटरनेशनल लेवल पर लॉन्च किया गया है। यह बीएमडब्ल्यू का स्कूटर स्कूटर की तरह दिखता ही नहीं है। और ना ही यह बाइक की तरह दिखता है। बीएमडब्ल्यू के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खास तौर परयंग जनरेशन को देखते हुए डिजाइन किया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटरवजन में भी काफी हल्का है और साथ ही कंपैक्ट भी है।
BMW CE02 Electric Scooter Battery Power
BMW का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE02 कुछ ही दिनों में भारत में लॉन्च होने वाला है, परंतु इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है। यदि BMW के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE02 स्कूटर की बैटरी बैकअप के बारे में बात की जाए तोइस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें 2KWH का लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाता है। और साथ ही यह भी बता दें कि यह बैटरी रिमूवल बैटरी है। इसको आप बाद में रिमूव करके नई बैटरी भी लगा सकते हैं। इस बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 3 घंटे का समय लगता है। वही यदि यह बैटरी 20% से 80% तक चार्ज की जाए तो 85 मिनट का समय लगता है।
BMW CE02 Electric Scooter Maximum Range
जैसा कि आप सभी को पता ही है बीएमडब्ल्यू के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आपको 2 किलो वाट का लिथियम आयरन बैटरी देखने को मिल जाता है। जो की एक रिमूवल बैटरी भी है। इस स्कूटर में आप अपने मन के अनुसार चाहे तो सिंगल बैटरी या फिर ड्यूल बैटरी को भी सिलेक्ट कर सकते है। यदि bmw के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की बात की जाये तो यदि आप सिंगल बैटरी पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 45 km का मैक्सिमम रेंज देखने को मिल जाता है।
वहीं यदि आप ड्यूल बैटरी की मैक्सिमम रेंज की बात करें तो हमें ड्यूल बैटरी पर 90 Km प्रतिघंटा की रेंज देखने को मिल जाती है। इस एलेक्ट्य्रिक स्कूटर के टॉप स्पीड की बात की जाये तो सिंगल बैटरी पर 45 km/h की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है और ड्यूल बैटरी पर 95 km/h की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।
BMW CE02 Electric Scooter Price In India
जैसा कि आप सभी को पता ही होगा अभी का समय मॉडर्न समय चल रहा है। इसी को देखते हुए BMW कंपनी ने भारत में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। जिसका नाम BMW CE02 इलेक्ट्रिक स्कूटर रखा है। CE02 BMW Electric Scooter कि भारत में प्राइस की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में अभी लॉन्च नहीं हुआ है। परंतु यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इंटरनेशनल में लॉन्च कर दिया गया है। जहां पर बीएमडब्ल्यू के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत $7,599 डॉलर रखी गई है जोकि भारतीय मुद्रा में बदली जाए तो 6 लाख 32 हजार रुपए के करीब हो जाती है।
इसे भी पढ़े:- Rolls Royce Spectre Price In india: तगड़े फीचर्स के साथ भारत में लांच हुई, यहां जाने कीमत
BMW CE02 Electric Scooter Advance Features
BMW के इस BMW CE02 इलेक्ट्रिक स्कूटर में हम लोगो को BMW कंपनी के द्वारा बहुत सारे Advanced फीचर्स देखने को मिलते है, जो की BMW CE02 इलेक्ट्रिक स्कूटर को अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरो से अलग बनाता है। BMW के इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए फीचर्स की बात की जाये तो हमें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बहुत बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जिस पैर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के Battery Percentage, Speed, Navigation के साथ ही और भी कई चीजे देखि जा सकती है।
Bmw के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आप अपने मोबाइल को कनेक्ट कर सकते है, जिससे कॉल, म्यूजिक आदि को कंट्रोल किया जा सकता है इस स्कूटर पर आपको रिवर्स गियर का विकल्प भी देखने को मिल जाता है। यदि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सुरक्षा की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर हमें Anti Lock ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे बहुत से नए फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।
- World’s most powerful passport list: यह दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट, भारत की रैंकिंग कर देगी आपको हैरान
- Tech Burner Net Worth: जानिए उनकी यूट्यूब इनकम, इंस्टाग्राम इनकम, लाइफस्टाइल, गर्लफ्रेंड इत्यादि के बारे में सबकुछ
- Surat Cyber Mitra AI Chatbot: साइबर अपराधियों की खैर नहीं सूरत पुलिस ने लांच किया एआई चैट बोट, ऐसे करेगा काम
- Bollywood Actresses Business: इन अभिनेत्री ने एक्टिंग के अलावा बिजनेस कर कमाई करोड़ रुपए
- Virat Anushka new Baby Akaay Name Meaning: किया है, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे के नाम का मतलब