Honda NX500 Launch Date:- जापान की प्रशिद्ध मोटर की कंपनी हौंडा जो की हमेशा ही नई-नई बाइक, स्कूटर्स और स्पोर्ट्स बाइक से बहुत से ग्राहकों का भरोसा जितने का प्रयास करती रहती है। हौंडा कम्पनी ने भारतीय बाज़ार में बहुत सी बाइक और स्कूटर्स को लांच किया जिसको भारत के ग्राहकों ने खूब पसंद किया है। इस बाइक में आपको तीन कलर देखने को मिल जाती है जिसमे से Matte Gun Powder Black Metalic, Pearl Horizon White, Grand Prix Red कलर भी सामिल है।
Honda कंपनी भारतीय बाज़ार में लगातार नई-नई बाइक और स्कूटर लांच कर रही है हाल ही में न्यूज़ भी आई है। की जुलाई 2024 में जापान की हौंडा कंपनी अपनी नयी बाइक Honda NX500 को भारतीय बाज़ार में लांच करने वाली है। इस मोटर साइकिल से जुडी जानकारी जैसे की इस बाइक की कीमत, नए features और इंजन से सम्बंधित जानकारी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Honda NX500 बाइक के बारे में बॉडी से लेकर इंटरनल features तक एक-एक चीज बताएँगे।
Honda NX500 Advance Feature
आपको बता दें कि होंडा nx500 बाइक को खास करके एडवेंचर बाइक की तरह बनाया गया है। इस बाइक में आपको कई सारे बेहतरीन और नई टेक्नोलॉजी के फीचर देखने को मिलते हैं। इस बाइक में आपको एलइडी लैंप और 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन देखने को मिल जाती है। इसके साथ ही इस बाइक में आपको बेहतर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा ऑयल कैपेसिटी की बात करें तो इस बाइक में आपको 3.2 लीटर की ऑयल कैपेसिटी देखने को मिल जाती है।
Features | Specification |
---|---|
Expected Price In India | 7 Lakh To 9 Lakh INR |
Launch Date in India | January 2024 |
Displacement | 471 cc |
Maximum Torque | 43 Nm/6,500rpm |
Maximum Power Output | 35Kw (47Hp) / 8,600rpm |
Gearbox Type | 6 Gear Speed |
Engine type | Liquid-Cooled 4-stroke DOHC Parallel Twin |
Fuel Tank Capacity | 17.5 Litre |
Mileage | Approx 28 KM Per Litre |
Oil Capacity | 3 Liter 200 Gram |
Frame Type | Steel diamond |
Kerb Weight | 197 KG |
Brake Type | 2 Channel ABS System |
Brake | Rear brake single disk, front brake double disk |
Colour Option | Matte Gun Powder Black Metalic, Pearl Horizon White, Grand Prix Red |
Honda NX500 Engine Power
Honda NX500 Bike में लिक्विड कुलिंग सिस्टम दिया गया है इस बाइक में आपको 471 CC का Bs6 इंजन देखने को मिल जाता है जो कि 35 किलोवाट (46) / 6500 rpm का मेकैनिज्म पावर खाता है। इतनी पावर खाने के बाद 43 Nm / 6500 rpm मेकैनिज्म टार्क जनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल को बेहतर और तेज स्पीड के लिए इसमें 6 गियर दिए गए हैं। जिसकी वजह से यह मोटरसाइकिल कुछ ही मिनट में 142 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। यह बाइक मात्र 5 से 6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। जो कि इस बाइक को और भी यूनिक बनता है।
इसे भी पढ़े:- Hyundai Creta Facelift Launched Date: मार्केट में धूम मचाने आ रही है एक और नई सुपर कार
Honda NX500 Mileage
होंडा कंपनी की बात माने तो कंपनी के हिसाब से इस मोटरसाइकिल का माइलेज 27 से 28 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस हिसाब से मापा जाए तो 3.7 लीटर में 100 किलोमीटर की दूरी इस बाइक से तय की जा सकती है। इसके साथ ही इस बाइक में फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 17.5 लीटर है। आपको बता दें कि फ्यूल टंकी कैपेसिटी के अनुसार यदि एक बार फ्यूल टैंक फूल भर दिया है। तो इस बाइक से 470 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है।
Honda NX500 Safety Features
आपको बता दे की होंडा की यह एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ एक एडवेंचर बाइक भी होने वाली है। क्योंकि यह बाइक सेफ्टी के मामले में बहुत तगड़ी बाइक होने वाली है। इस बाइक में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बेहतरीन कंट्रोलिंग फीचर्स दिए गए हैं। जैसे की ड्यूल चैनल आईपीएस ब्रेकिंग सिस्टम, स्टॉप इमरजेंसी सिग्नल, लो ऑइल सिग्नल, जीपीएस और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे बहुत सी बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स इस बाइक में प्रदान किए गए हैं।
Honda NX500 Break And Suspension
इस बाइक के सस्पेंशन की बात करें तो आगे की तरफ Showa 41mm SFF-BP USD FORKS सस्पेंशन दिया गया है। और पीछे की बात करें तो Rolling Manovit Prolink Mono With 5 Stage Preload Adjuster, Steel Hollow Cross Swingarm सस्पेंशन दिया गया है। यह सस्पेंशन इस बाइक को ऑपरेटिंग के लिए बेहतर कंफर्ट एबिलिटी बनाते हैं। इस बाइक को बेहतर तरीके से कंट्रोल करने के लिए डुएल चैनल एप्स ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही फ्रंट और रियर मैं सिंगल डिस्क और डुएल डिस्क ब्रेक के फंक्शन प्रदान किए गए हैं।
इसे भी पढ़े:- Realme GT 5 Pro: Gamers की पहली पसंद बनेगा Realme का धांसू स्मार्टफोन
Honda NX500 Competition In Indian Market
होंडा की यह नई एडवेंचर बाइक होंडा NX500 बाइक मार्केट में तीन कलर में लांच होने वाली है। इन कलर में Matte Gun Powder Black Metalic, Pearl Horizon White, Grand Prix Red कलर भी सामिल है। और यदि इस बाइक के फीचर्स को देखा जाए तो भारतीय बाजार में इस बाइक के गिनी चुने दो ऐसी बाइक हैं जो इस बाइक को कंपटीशन के मामले में शानदार टक्कर दे सकती हैं। जिसमें से पहले बाइक का नाम Royal Enfield Himalayan 450 और दूसरी बाइक का नाम Mv Agusta है।
Honda NX500 Price In Indian Market
Honda NX500 Bike की कीमत की बात करे तो इस बाइक की भारतीय बाज़ार में कीमत 7 लाख से 9 लाख रुपये तक बताई जा रही है। हालांकि की यह कीमत अनुमानित है। यदि आपको इस बाइक की सही और ऑफिसियल रूप से निर्धारित कीमत जानना है तो आपको इस बाइक की फाइनल लौन्चिंग के बाद इस बाइक की ऑफिसियल कीमत पता चल पाएगी। इसके आलावा बहुत से लोग यह भी कह रहे है की यह बाइक हौंडा CB500 बाइक का अपग्रेड Version है। हौंडा कंपनी द्वारा भी इसे सपोर्ट किया जा रहा है इसका मतलब है की इसे नए मार्केटिंग शब्द के लिए उपयोग किया जा रहा है।
Honda NX500 launch date in India
ऐसी खबरें सामने निकल कर आ रही है की यह बाइक जनवरी या फरवरी के महीने में लांच होने वाला है। कंपनी के रिपोर्ट के हिसाब से यह बाइक 2024 के पहले महीने में लॉन्च करने वाली थी। ऐसे में जो भी लोग हाइकिंग ऑफ रोडिंग का शौक रखते हैं। उनके लिए यह बाइक एडवेंचर बाइक बन सकती है। क्योंकि इस बाइक में आपको प्रीमियम बाइक जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। और इस बाइक की उतनी कीमत भी नहीं है। मिली Honda NX500 Launch Date रिपोर्ट के अनुसार मैं आपको बता दूं कि होंडा nx500 बाइक इंडिया में जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह में लांच हो सकती है।
इसे भी पढ़े:- The Great Republic Day Sale On Laptops: Amazon पर लैपटॉप में 50% से अधिक छूट