Vivo V26 Pro 5G Smartphone:- नमस्कार दोस्तों यदि आपको भी बेहद कम कीमत में 5G फोन खरीदना है। तो आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताएंगे। जो कि कुछ ही समय मे पूरे मार्केट में बवाल मचा देने वाला है। इस फोन के धमाकेदार फीचर्स को जानने के लिए आप हमारी इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़े। ताकि आपको फोन के एक-एक फीचर्स के बारे में पता चल सके।
आज की आप इस पूरी जानकारी को पढ़कर आपको यह पता चल जाएगा। की वीवो के इस स्मार्टफोन में कौन-कौन से फीचर्स दिए जा रहे हैं। और अगर आप भी वीवो का स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे थे। जिसमें आपको काफी बेहतर से बेहतर फीचर मिल जाए। तो आप सभी इस स्मार्टफोन को एक बार देख कर जरूर खरीद सकते हैं।
Vivo V26 Pro 5G Smartphone Display Quality
मैं आपको बता दूं कि वीवो के इस स्मार्टफोन में आपको 6.7 Inches (17.02) Amoled Display मिल जाती है। और 1080 x 2400 Pixels का Screen Resolution भी मिल जाता है। इसके साथ ही 393 Pixel Density भी देखने को मिल जाती है। और यह फोन तेज गति से चले इसलिए इस फोन में 120Hz का Refresh Rate देखने को मिल जाता है।
Vivo V26 Pro 5G Smartphone Performance
परफॉर्मेंस की बात करें तो इस फोन में 12 GB RAM के साथ Mediatek Dimensity 9000 का Chipset देखने को मिल जाता है। इस फोन में आपको Mali-G710 MP10 ग्राफिक कार्ड देखने को मिल जाता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको Octa core (3.05 GHz, Single core, Cortex X2 + 2.85 GHz, Tri core, Cortex A710 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A510) प्रोसेसर देखने को मिल जाता है।
Vivo V26 Pro 5G Smartphone Storage
इस फोन की Storage Quality को देखा जाए, तो इस फोन में 12 GB RAM के साथ 256 GB का Internal Storage दिया गया है। जिसमें आप आगे चलकर इसकी इंटरनल स्टोरेज को Upgrade कर सकते हैं।
Vivo V26 Pro 5G Smartphone Camera
इस फोन में Camera Quality की बात करें तो इस फोन में Triple Camera दिए जाते हैं। जिसमें से Main Camera 64 Megapixel का होता है और Primary Camera 8 Megapixel और 2 Megapixel के होते हैं। इसमें आपको Auto Focus भी देखने को मिल जाता है। इस फोन से खींची गई फोटो का 9000 x 7000 Pixel का Image Resolution होता है। इसमें आपको Continuous Shooting और High Dynamic Range mode (HDR) Features भी देखने को मिल जाते है। और Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus के Features भी मिल जाते हैं। इसमें आपको 1 Front Camera देखने को मिलता है जो की 32 Megapixel का होता है।
Vivo V26 Pro 5G Smartphone Battery
Vivo v26 Pro Smartphone की Battery Quality की बात करें तो इसमें आपको 4800mAh पावरफुल बैटरी Li – Polymer Type के साथ मिल जाती है। यह स्मार्टफोन USB Type – C के साथ Fast Charging को Support करता है। इस स्मार्टफोन के साथ आपको 100 Watt का Fast Charger भी मिल जाता है।
Vivo V26 Pro 5G Smartphone Network And Connectivity
इस फोन में आपको 2 Sim देखने को मिल जाएगी। जिसमें सिम 1 और 2 मैं – 4G Bands : TD-LTE 2300 (band 40), FD-LTE 1800(band 3), 3G Bands : UMTS 1900 / 2100 / 850 / 900 MHz, 2G Bands : GSM 1800 / 1900 / 850 / 900 MHz, GPRS : Available, EDGE : Available है। इस मोबाइल फोन में आपको 802.11, b/g/n की वाईफाई कनेक्टिविटी मिल जाती है। इसके अलावा इस फोन में आप OTG का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि यह फोन OTG को भी सपोर्ट करता है।
Vivo V26 Pro 5G Smartphone Special Features
इस फोन की स्पेशल फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है। और Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope देखने को मिल जाते हैं। यह फोन Android 12 के ऊपर Run करता है। इस फोन में आप एंड्रॉयड के सभी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इस फोन की 1 साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी भी है।
यह फोन आपको ब्लैक कलर में देखने को मिल जाता है। हालांकि फिलहाल ही में अभी इसका ब्लैक कलर लॉन्च किया गया है। परंतु आगे चलकर इसके और भी कलर लॉन्च किए जाएंगे। यह फोन आपको भारत में 42990 रुपए का देखने को मिल सकता है। यह स्मार्ट फोन भारत में कुछ ही दिनों में लांच होने वाला है। इस फोन में आपको दो लाउडस्पीकर देखने को मिल जाते हैं। और गाने सुनने के लिए एक ऑडियो जैक भी देखने को मिल जाता है।